चट्टान में फंसे भाजपा नेताओं के शव तीसरे दिन निकाले जा सके - लेटेस्ट

चट्टान में फंसे भाजपा नेताओं के शव तीसरे दिन निकाले जा सके

hys_adm | October 12, 2020 | 0 | लेटेस्ट

चमोली। सड़क हादसे में जाने गंवाने वाले बदरी-केदार मंदिर समिति के निवर्तमान अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन प्रसाद थपलियाल और भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान के शव खाई से तीसरे दिन निकाले जा सके। चट्टान में फंसे शवों को निकालने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं पीपलकोटी में दोनों नेताओं के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए जन समूह उमड़ पड़ा। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी पीपलकोटी पहुंचकर दोनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

बता दें कि भाजपा ने दोनों वरिष्ठ नेता शनिवार को कर्णप्रयाग में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद कार से तपोवन लौट रहे। बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी से थोड़ा आगे भनेरपानी के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना स्थल के दूसरी ओर स्थित मठ बेमरू गांव के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। रविवार सुबह एनडीआरफ की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। दोपहर में चट्टान पर दो शव दिखाई दिए, लेकिन यहां आवाजाही के लिए रास्ता न होने के कारण शव को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। रविवार देर शाम अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद चट्टान पर अटके दोनों शवों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। मौके पर ही पोस्टमार्टम कर पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिए गए। यहां से पार्थिव शरीर पीपलकोटी के न्यू बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में श्रद्धांजलि के लिए रखे गए। यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिवंगत मोहन प्रसाद थपलियाल और कुलदीप चौहान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन प्रसाद थपलियाल का जाना पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि उनके स्वयं के लिए भी यह व्यक्तिगत क्षति है। क्योंकि जब कभी भी वह उनसे किसी मुद्दे पर राय मसवरा करते थे, वो तटस्थ भाव से बड़ी संतुलित राय देते थे। इसमें सबकी भलाई निहित रहती थी। मुख्यमंत्री दोनों दिवंगत नेताओं के परिजनों से भी मिले। उनको सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया।

इस दौरान बदरीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी पार्थिव शरीर पर श्रद्वांजलि देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *